

सलमान खान की मां सलमा खान का जन्मदिन उनके बच्चों ने बड़े ही ज़ोरोशोरों से सेलिब्रेट किया है, जिसका वीडियो सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
मुंबई: सलमान खान की मां सलमा खान का जन्मदिन उनके बच्चों ने बड़े ही ज़ोरोशोरों से सेलिब्रेट किया है। जिसका वीडियो सलमान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में सलमा अपने छोटे बेटे सोहेल के साथ डांस करती नज़र आ रही हैं।
वीडियो पोस्ट कर सलमान ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, 'Mummmmmyyyyy हैपी बर्थडे… मदर इंडिया, हमारी दुनिया।'
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं साथ ही खूब प्यारे-प्यारे कमेंट्स भी कर रहे हैं। बता दें कि सलमा खान 9 दिसंबर पर 83 साल की हो गई हैं। उनके जन्मदिन का सेलिब्रेशन अर्पिता खान के रेस्टोरेंट में किया गया था.
सेलिब्रिटीज़ ने लुटाया प्यार
इस वीडियो पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने खूब प्यार लुटाया है. एनिमल स्टार बॉबी देओल ने इस वीडियो पर खूब सारी हार्ट इमोजी बनाई है. साथ ही वरुण धवन ने भी इस वीडियो पर खूब प्यार बरसाया है. वहीं गौरी खान ने भी रेड हार्ट इमोजी के साथ सलमान खान की मां को खूब प्यार दिया है।