महंगी आवासीय संपत्तियों की बिक्री मार्च तिमाही में 2.5 गुना हुई

डीएन ब्यूरो

इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में महंगी आवासीय संपत्तियों की बिक्री ढाई गुना होकर 4,000 इकाई रही है।

महंगी आवासीय (फाइल)
महंगी आवासीय (फाइल)


नई दिल्ली: इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में महंगी आवासीय संपत्तियों की बिक्री ढाई गुना होकर 4,000 इकाई रही है।

रियल एस्टेट सलाहकार सीबीआरई के मुताबिक, देश के सात प्रमुख शहरों में बेहतर सुविधाओं वाले बड़े अपार्टमेंट की भारी मांग है।

सीबीआरई ने एक रिपोर्ट में कहा कि एक साल पहले इसी अवधि में महंगी आवासीय संपत्तियों की 1,600 इकाई बिकी थीं।

आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में महंगे मकानों की बिक्री मार्च तिमाही में तीन गुना होकर 1,900 इकाई रही। एक साल पहले इसी दौरान यह आंकड़ा 600 इकाई था।

मुंबई में महंगे अपार्टमेंट की बिक्री 800 इकाई से बढ़कर 1,150 इकाई हो गई।

इसी तरह पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में भी तेजी देखी गई।

सीबीआरई के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ)-भारत, दक्षिण-पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका अंशुमान मैगजीन ने कहा कि आने वाली तिमाहियों में भी यह गति जारी रहने की उम्मीद है।

 










संबंधित समाचार