देश का एयरलाइन उद्योग संकट में, गो फर्स्ट से पहले ये कंपनियां भी झेल चुकी वित्तीय मार, पढ़ें पूरा अपडेट
गो फर्स्ट द्वारा दिवाला समाधान के लिए आवेदन करना और उड़ानों को रद्द करना एयरलाइन उद्योग के लिए अच्छा नहीं है। भारतीय ट्रैवल एजेंट संघ (टीएएआई) ने यह राय जताते हुए कहा है कि गो फर्स्ट के इस कदम से क्षमता घटेगी और कुछ मार्गों पर विमान किराये बढ़ेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर