अयोध्या का संत समाज बोला- इस्लामाबाद में बनाएंगे राम मंदिर

डीएन ब्यूरो

अयोध्या के संत समाज में पाकिस्तान को लेकर जबरदस्त गुस्सा है। जानिये, संत समाज क्यों बोला कि इस्लामाबाद में भी राम मंदिर बनाया जाए..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: कोरोना की वैश्विक महामारी के बीच सोशल मीडिया पर आरएसएस और बीजेपी पर हिंदुत्व और राम मंदिर के अजेंडे में व्यस्त रहने का आरोप लगाने वाले पाकिस्तान को अयोध्या के संत समाजा ने कड़ा जबाव दिया है। संतों का कहना है कि यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो हम इस्लामाबाद में राम मंदिर का निर्माण करेंगे।

पाकिस्तान की टिप्पणी पर बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी ने पाकिस्तान को खरी खोटी सुनाते हुए चुप रहने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान हमारे देश के अंदरूनी मामलों में दखल न दे। यदि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो हम इस्लामाबाद में भी एक राम मंदिर निर्माण करके रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे मामले में पाकिस्तान कौन होता है आपत्ति करने वाला? आज तक पाकिस्तान ने कोई भी अच्छा काम नहीं किया, जो अब करेगा।

अयोध्या से संतों ने एकजुट होकर सरकार से पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की है। उनका कहना है कि पाकिस्तान भारत में हिंदुओं और मुसलमानों को बांटना चाहता है। उनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी पाकिस्तान चाहता है कि अयोध्या में रामलला का मंदिर न बने और इस मुद्दे पर वह भारत के हिंदु-मुसलमानों को फिर भड़काना चाहता है। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने आधिकारिक  हैंडल से एक ट्वीट किया, जिसमें उनसने कहा कि 'एक ओर जहां दुनिया कोविड-19 वायरस महामारी से जूझ रही है, वहीं आरएसएस-बीजेपी हिंदुत्व के एजेंडे में व्यस्त है। बाबरी मस्जिद स्थल पर एक मंदिर के निर्माण की शुरुआत इस दिशा में एक और कदम है, पाकिस्तान सरकार और यहां के लोग इसकी कड़ी निंदा करते हैं।' 
 










संबंधित समाचार