Saharanpur: जूस की दुकान पर सिपाही और प्रेमिका के बीच हाथापाई का वीडियो वायरल, SSP ने लिया ये बड़ा एक्शन

सहारनपुर में जूस की दुकान पर एक कॉन्स्टेबल और महिला के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 February 2024, 5:12 PM IST
google-preferred

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक जूस की दुकान पर एक कॉन्स्टेबल और महिला के बीच हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कॉन्स्टेबल जबरन महिला का हाथ पकड़े हुए है और महिला चीख-चिल्ला रही है। महिला आरोपी कॉन्स्टेबल की प्रेमिका बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें: पेपर लीक मामले को लेकर लखनऊ के ईको गार्डन में युवाओं का जबरदस्त प्रदर्शन, देखिये वीडियो 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सहारनपुर के एसएसपी ने आरोपी हेड कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया है। साथ कार्रवाही के लिए मामले की जांच एसपी ट्रैफिक को सौंप दी है। उन्होंने बताया कि इस मामले में विभागीय  कार्यवाही की जा रही है। दोषी पर एक्शन लिया जाएगा। 

बता दें कि बीते दिन सहारनपुर में कोर्ट रोड स्थित एक जूस कार्नर में जूस पीने आए एक हेड कॉन्स्टेबल व उसकी कथित प्रेमिका में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई। किसी तरह मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों में बीच-बचाव कराया। हाथापाई का वीडियो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस का बेरहम चेहरा आया सामने,थानेदार ने एक बेकसूर महिला पर जमकर बरसाई लाठियां 

एसएसपी विपिन ताड़ा ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल मुजफ्फरनगर से ट्रांसफर होकर यहां आया है। वीडियो में दिख रही महिला और कॉन्स्टेबल पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं। यहां पर भी दोनों साथ में ही दुकान पर जूस पीने के लिए गए थे। जहा दोनों में कहासुनी हो गई, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई।  फिलहाल, आरोपी कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच एसपी ट्रैफिक को सौंप दी गई है।

Published : 
  • 23 February 2024, 5:12 PM IST

Advertisement
Advertisement