Elon Musk: डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर प्रतिबंध को लेकर एलन मस्क का बड़ा बयान आया सामने, कही ये बातें

एलन मस्क ने कहा है कि अगर ट्विटर को खरीदने की उनकी बोली सफल होती है, तो वह प्लेटफॉर्म से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर प्रतिबंध को हटा देंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 May 2022, 11:23 AM IST
google-preferred

वाशिंगटन: एलन मस्क ने कहा है कि अगर ट्विटर को खरीदने की उनकी बोली सफल होती है, तो वह प्लेटफॉर्म से अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ट्विटर प्रतिबंध को हटा देंगे। मस्क के अनुसार, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर प्रतिबंध लगाने का ट्विटर का निर्णय नैतिक रूप से गलत और मूर्खतापूर्ण था।

गौरतलब है कि ट्विटर ने जनवरी 2021 में अमेरिका कैपिटल हिल पर छह जनवरी के विद्रोह के बाद हिंसा भड़काने के लिए श्री ट्रंप के अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया था।

एलन मस्क के अनुसार, इस प्रतिबंध से पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प चुप नहीं हुए थे, बल्कि वह अपनी खुद की ट्रुथ सोशल मीडिया पर चले गए, जिससे उनकी आवाज लोगों तक पहुंची। श्री ट्रम्प ने पहले कहा था कि वह ट्विटर पर वापसी नहीं करेंगे, भले ही उनका अकाउंट फिर से चालू क्यों न हो जाएं।

इस पर टेस्ला के मालिक ने कहा,"मैं स्थायी प्रतिबंध को हटा दूंगा, लेकिन मेरे पास अभी तक ट्विटर नहीं है, इसलिए यह निश्चित रूप से होने वाली बात नहीं है।" (यूनिवार्ता)

Published :