Bihar Police: बिहार पुलिस का बेरहम चेहरा आया सामने,थानेदार ने एक बेकसूर महिला पर जमकर बरसाई लाठियां
सीतामढ़ी जिले में पुलिस की वर्दी को शर्मशार करने वाली घटना सामने आयी है। जिसमें एक पुलिसकर्मी एक महिला पर लाठी भांज रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सीतामढ़ी: बिहार की सीतामढ़ी में पुलिसकर्मी द्वारा एक महिला को बेरहमी से लाठी से पीटने का मामला सामने आया है। मामला सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र का है। जिसमें सुरसंड थानाध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने महिला को बेरहमी से पीटा। इस घटना से बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। उक्त घटना की जानकारी वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुई।
वीडियो के मुताबिक दरअसल दो महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। सूचना की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों को शांत कराया। उक्त महिला सड़क पर भीड़ के बीच कुछ बोल रही थी कि थानाध्यक्ष ने आपा खो दिया और महिला पर जमकर लाठी बरसा दी।
यह भी पढ़ें |
Bhojpuri: भोजपुरी गायक की बेरहमी से हत्या, हाईवे किनारे मिली लाश, पुलिस-ग्रामीणों में झड़प, राजमार्ग जाम
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उक्त घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है। लोग सुरसंड थाना प्रभारी के इस अमानवीय कार्य पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सीतामढ़ी एसपी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मामले की जांच चल रही है। मामले की जांच के बाद ही कोई कदम उठाया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
Bihar: पटना में जेडीयू छात्र नेता को सरेआम बदमाशों ने मारी गोली, फायरिंग से इलाके में हड़कंप