Double Murder in Haryana: दोहरे हत्याकांड से दहला गोपालपुर गांव, पत्नी की दरांती से काट कर निर्मम हत्या, छत पर सो रहे बेटे को भी गला दबाकर मार डाला

खरखौदा पुलिस ने गोपालपुर गांव के एक व्यक्ति को कथित रूप से पत्नी और बेटे की हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया है।

Updated : 9 April 2023, 9:27 AM IST
google-preferred

सोनीपत: खरखौदा पुलिस ने गोपालपुर गांव के एक व्यक्ति को कथित रूप से पत्नी और बेटे की हत्या करने के आरोप में हिरासत में लिया है।

पुलिस ने कहा, वारदात देर रात करीब तीन बजे की है।

एसीपी खरखौदा जीत सिंह व थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जांच कर रहे हैं।

ग्रामीणों के अनुसार, गांव गोपालपुर निवासी शमशेर ने शनिवार तड़के करीब तीन बजे अपनी पत्नी कुसुम (26) का धार हथियार से वार करके और बेटे ईशांत (7) की गला दबा कर हत्या कर दी।

पुलिस का कहना है कि हत्या कारणों के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है।

खरखौदा के एसीपी जीत सिंह ने बताया, ‘‘गोपालपुर गांव में एक व्यक्ति पर पत्नी और बेटे की हत्या का आरोप है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसमें सभी तथ्य सामने आ सकेंगे। महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है और बेटे के गले पर निशान है। जिससे लगता है कि उसका गला दबाया गया होगा।’’

Published : 
  • 9 April 2023, 9:27 AM IST

Advertisement
Advertisement