लीरा की कीमत में भारी गिरावट, भारतीय रुपया दबाव में

तुर्की की मुद्रा लीरा में जारी गिरावट का असर भारतीय रुपये पर भी देखने को मिल रहा है। लीरा की कीमत में भारी गिरावट के कारण भारतीय रुपया दबाव में आ गया है। पूरी खबर..

Updated : 14 August 2018, 1:31 PM IST
google-preferred

मुंबई: तुर्की की मुद्रा लीरा में जारी गिरावट का असर भारतीय रुपये पर भी पड़ने लगा है। उभरते देशों की मुद्रा समेत रुपया भी इससे अछूता नहीं रहा। भारतीय रूपया इस कारण भारी दबाव में देखा जा रहा है। 

ताजा आंकड़ों के मुताबिक अंतर बैकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डालर की कीमत 70.08 रुपये के रिकार्ड स्तर को छू गयी है। लीरा में आगर गिरावट जारी रहता है तो आने वाले दिनों में रुपया पर इसका खासा असर देखने को मिल सकता है।

लीरा के कारण कारोबार की शुरुआत में विनिमय दर 69.85 पर खुली और बढती हुई 70.08 के रिकार्ड पर पहुंच गई। मंगलवार को विनिमय दर में रिकॉर्ड गिरावट आई थी। एक डालर की कीमत 1.58 प्रतिशत के उछाल से 68.83 रुपये से 69.93 रुपये पर पहुंच गई थी।

Published : 
  • 14 August 2018, 1:31 PM IST

Advertisement
Advertisement