लीरा की कीमत में भारी गिरावट, भारतीय रुपया दबाव में

डीएन ब्यूरो

तुर्की की मुद्रा लीरा में जारी गिरावट का असर भारतीय रुपये पर भी देखने को मिल रहा है। लीरा की कीमत में भारी गिरावट के कारण भारतीय रुपया दबाव में आ गया है। पूरी खबर..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: तुर्की की मुद्रा लीरा में जारी गिरावट का असर भारतीय रुपये पर भी पड़ने लगा है। उभरते देशों की मुद्रा समेत रुपया भी इससे अछूता नहीं रहा। भारतीय रूपया इस कारण भारी दबाव में देखा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें | डॉलर की मांग बढ़ने से कमजोर हुआ रुपया, पहुंचा सबसे निचले स्तर पर

ताजा आंकड़ों के मुताबिक अंतर बैकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में एक डालर की कीमत 70.08 रुपये के रिकार्ड स्तर को छू गयी है। लीरा में आगर गिरावट जारी रहता है तो आने वाले दिनों में रुपया पर इसका खासा असर देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें | Dollar vs Rupees: जानिये डॉलर के मुकाबले कहां पहुंचा रुपया, हुआ मजूबत या गिरा टूटकर?

लीरा के कारण कारोबार की शुरुआत में विनिमय दर 69.85 पर खुली और बढती हुई 70.08 के रिकार्ड पर पहुंच गई। मंगलवार को विनिमय दर में रिकॉर्ड गिरावट आई थी। एक डालर की कीमत 1.58 प्रतिशत के उछाल से 68.83 रुपये से 69.93 रुपये पर पहुंच गई थी।










संबंधित समाचार