फतेहपुर में वोटिंग के दौरान बवाल, BJP और SP समर्थकों में चले लाठी-डंडे, कई लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

देश में पांचवें चरण की वोटिंग के बीच उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद में मतदान के बीच दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में आज 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। देश में पांचवें चरण की वोटिंग के बीच फतेहपुर जनपद में मतदान के बीच दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है। यहां भाजपा और सपा समर्थकों में लाठी-डंडे चले। कई लोगों को गिफ्तार किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक फतेहपुर  जिले के जहानाबाद गांव के संराय होली बूथ संख्या-139 के पास भाजपा और सपा समर्थकों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। 

यह भी पढ़ें | West Bengal Elections: जानिये बंगाल में पांचवें चरण की वोटिंग ताजा अपेडट, मिनाखान के बूथ पर बम हमले का आरोप

जानकारी के मुताबिक भाजपा समर्थक को वोटिंग करने से रोकने के बाद यहां बवाल मच गया। सपा और भाजपा पक्ष के समर्थक लाठी-डंडे लेकर  आपस मेंमारपीट करने लगे। 

हैरान करने वाली बात यह है कि मारपीट के दौरान मौके पर भाजपा प्रत्याशी साध्वी निरंजन ज्योति मौजूद रहीं। भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने सपा सर्मथकों पर हमला का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें | Voting for UP MLC Election: यूपी विधान परिषद की 5 सीटों के लिये हो रही वोटिंग, 63 प्रत्याशी मैदान में, SP-BJP में टक्कर, जानिये ये अपडेट

मौके पर पहुची पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच जुट गई है। मामले को लेकर और विवरण का इंतजार किया जा रहा है।










संबंधित समाचार