Fatehpur News: फतेहपुर की इस जेल में कैदियों में दिखा खासा उत्साह, देखिए ऐसा क्या हुआ...

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के जिला जेल में बंद हिन्दू-मुस्लिम कैदियों में उत्साह देखने को मिला। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिए कि जेल में ऐसा क्या हुआ

कैदियों ने लगायी संगम जल में डुबकी
कैदियों ने लगायी संगम जल में डुबकी


फतेहपुर: जिले के जिला जेल में बंद हिन्दू मुस्लिम बंदियों ने महाकुंभ से आये जल में डुबकी लगाकर गुनाहों कि क्षमा मांगी है। जेल अधीक्षक ने बताया कि शासन की मंशा के अनरूप महाकुंभ से जल मंगवाकर सभी बंदियों को स्नान करवाया जाए। जहां हिन्दू मुस्लिम सहित 930 पुरुष और 32 महिला बंदियों ने त्रिवेणी गंगा जल से स्नान किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जेल में कैदियों का अमृत स्नान करवाने से कैदियों में खासा उत्साह रहा। जेल प्रशासन ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से 50 लीटर पवित्र जल मंगवाने के बाद कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था जेल में करवाई है। हवन पूजन के बाद पवित्र टिका लगाकर सभी बंदियों को महाकुंभ जैसा वातावरण प्रदान किया गया ढोल नगाड़ों के साथ बंदीयो ने लाइन लगकर स्नान किया।

यह भी पढ़ें | महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट, इस बॉर्डर पर रोका गया वाहनों को

कैदियों में दिखा खासा उत्साह

जेल परिसर के अंदर महाकुंभ से आये जल से स्नान कर रहे हिन्दू और मुस्लिम कैदियों को देखिए, जहां देश मे माहौल बिगाड़ने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है लेकिन जेल में बंद वह अपराधी है जो अपने गुनाहों की सजा काट रहे है। 144 साल बाद आए महाकुंभ पर योगी सरकार ने कैदियों को भी स्नान करवाकर उन्हें शाही स्नान का भागीदार बनवा दिया। इस दौरान बंदियों में खासा उत्सह देखने को मिला है। इस अमृत स्नान में हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदायों के बंदियों ने भाग लिया, जिसमें 131 मुस्लिम महिलाएं भी शामिल हुईं।

यह भी पढ़ें | हरिद्वार से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचा युवक निरंजनी अखाड़े से लापता, तीन दिनों से तलाश जारी

जेल अधिकारियों ने क्या कहा

जेल अधिकारियों का कहना है कि इस अमृत स्नान से कैदियों में आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ेगी और सकारात्मक सोच का संचार होगा। जेल में आज सुबह हर-हर महादेव के जयकारों के साथ इस पवित्र आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी कैदी एक साथ आए। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम से कैदियों में नैतिकता एवं सुधार की भावना को बल मिलेगा।
 










संबंधित समाचार