प्रयागराज में ट्रेलर के साथ 200 टन का सेगमेंट संगम में समाया, आखिलेश यादव ने उठाया सवाल
स्टेनली रोड से मलाक हरहर तक गंगा में सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल में सेगमेंट लगाने का कार्य पिछले कुछ महीने से किया जा रहा है। सोमवार शाम को सेगमेंट से लदा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गया। ट्रेलर के साथ 200 टन का सेगमेंट गंगा में समा गया। क्रेन लगाकर ट्रेलर को कुछ घंटे में निकाल लिया गया, लेकिन सेगमेंट डूबा है।