

स्टेनली रोड से मलाक हरहर तक गंगा में सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल में सेगमेंट लगाने का कार्य पिछले कुछ महीने से किया जा रहा है। सोमवार शाम को सेगमेंट से लदा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गया। ट्रेलर के साथ 200 टन का सेगमेंट गंगा में समा गया। क्रेन लगाकर ट्रेलर को कुछ घंटे में निकाल लिया गया, लेकिन सेगमेंट डूबा है।
प्रयागराज हादसे पर अखिलेश यादव ने उठाये सवाल
Prayagraj: प्रयागराज से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां स्टेनली रोड से मलाक हरहर तक गंगा में सिक्स लेन पुल का निर्माण किया जा रहा है। पुल में सेगमेंट लगाने का कार्य पिछले कुछ महीने से किया जा रहा है। सोमवार शाम को सेगमेंट से लदा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर गंगा में पलट गया। ट्रेलर के साथ 200 टन का सेगमेंट गंगा में समा गया। क्रेन लगाकर ट्रेलर को कुछ घंटे में निकाल लिया गया, लेकिन सेगमेंट डूबा है।
हादसा के दौरान किसी को चोट नहीं आयी। पुल के निर्माण कार्य में लगी एसपी सिंगला कंपनी के इंजीनियर और कर्मचारी किसी तरीके से ट्रेलर को सीधा करके क्रेन के जरिए बाहर निकाला। ट्रेलर पलटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। हालांकि प्रसारित वीडियो की सत्यता की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता।
निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ ही निर्माणकाल में वर्कर्स और इंजीनियर आदि स्टाफ़ के जीवन की सुरक्षा भी बराबर महत्व की होती है। जोखिमों का पूर्वानुमान और उसके हिसाब से उपकरण और वाहनों का प्रबंधन किया जाना चाहिए।
ODC (Over Dimensional Consignment) के परिवहन में वाहन की फ़िटेनस व… pic.twitter.com/i2h7KTtn2A
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 26, 2025
क्या लिखा है अखिलेश ने?
अखिलेश यादव ने लिखा है- निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ ही निर्माणकाल में वर्कर्स और इंजीनियर आदि स्टाफ़ के जीवन की सुरक्षा भी बराबर महत्व की होती है। जोखिमों का पूर्वानुमान और उसके हिसाब से उपकरण और वाहनों का प्रबंधन किया जाना चाहिए। ODC (Over Dimensional Consignment) के परिवहन में वाहन की फ़िटेनस व कैपेसिटी के साथ-साथ ड्राइवर भी पूरी तरह प्रशिक्षित और अनुभवी होना चाहिए क्योंकि करोड़ों के Consignment के नुक़सान के साथ ही ऐसे एक्सीडेंट जीवन के लिए भी घातक साबित होते हैं।