Roorkee News: रुड़की में बड़ी साजिश, किसने और क्यों फहराया फिलिस्तीनी झंडा?

हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र मेंफिलिस्तीनी झंडा लहराने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 April 2025, 6:45 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में ईद के मौके पर फिलिस्तीनी झंडा लहराने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गुरूवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मामला 31 मार्च का बताया जा रहा है, जब ईद की नमाज के बाद कुछ लोग मंगलौर के नेशनल हाईवे पर जमा हुए थे। आरोप है कि इस दौरान कुछ लोगों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर वक्फ संशोधन बिल का विरोध किया और इसी भीड़ में एक व्यक्ति फिलिस्तीनी झंडा लहराते हुए नजर आया।

इस घटना की सूचना मिलने पर विश्व हिंदू परिषद ने संज्ञान लिया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार पर मंगलौर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस कर रही है जांच

मामले की पुष्टि करते हुए सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने कहा कि पुलिस इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। वहीं, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि झंडा लहराने वाला व्यक्ति कौन था और इस घटना के पीछे उसकी मंशा क्या थी।

Published : 
  • 3 April 2025, 6:45 PM IST