

टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। रोहित इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस साल के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा है कि वैसे तो ये साल अच्छा रहा पर अभी भी सिर्फ एक बात का मलाल है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…
कटक: 2019 में सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल रन बनाने वाले रोहित शर्मा का ये साल अच्छा बीता। इसके बाद भी उन्हें सिर्फ एक बात का मलाल अभी तक है।
शानदार फॉर्म में चल रहे रोहित शर्मा का मानना है कि साल 2019 में वह अपनी बल्लेबाजी को बेहतर समझ पाए हैं लेकिन वनडे विश्व कप नहीं जीत पाने का उन्हें एकमात्र मलाल है। भारतीय उपकप्तान ने इस साल कई मैचों को मिलाकर दस शतक समेत 2442 रन बनाकर श्रीलंका के सनत जयसूर्या का रिकार्ड तोड़ा है।
यह भी पढ़ें: पंत ने बल्लेबाजी के समय धोनी-धोनी चिल्लाने पर दी ये प्रतिक्रिया
रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में पारी की शुरूआत की। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला में ‘मैन आफ द सीरिज ’ का पुरस्कार जीतने के बाद कहा ,‘‘ यह साल बहुत अच्छा रहा। विश्व कप जीतते तो और बेहतर होता लेकिन पूरे साल टीम के रूप में हर प्रारूप में हम अच्छा खेले। उन्होंने कहा, मैं अपनी बल्लेबाजी का पूरा मजा ले रहा हूं और यह सिलसिला यहीं नहीं रूकेगा। अभी आने वाला साल काफी रोमांचक है।
यह भी पढ़ें: विराट ने डीआरएस रेफरल में देरी पर जताई नाराज़गी
विश्व कप में पांच शतक और टेस्ट में पारी का आगाज करते हुए दोहरा शतक जमा चुके रोहित ने कहा ,‘‘ अब मैं अपनी बल्लेबाजी को बखूबी समझ रहा हूं। मैं अपनी सीमाओं को ध्यान में रखकर खेलना चाहता हूं। उन्होनें कहा, 'इस साल के लिए मैं बहुत ग्रेटफुल हूं। विश्व कप जीतना बहुत अच्छा रहता।