घुघली में बड़ा गड़बड़झाला, शहीदों के गांव में सड़क घोटाला

डीएन संवाददाता

महराजंगज जनपद के घुघली ब्लॉक में शहीदों के गांव में सड़क घोटाला हुआ है। शिकायत के बाद जांच कमेटी गठित कर दिया गया है। जानिए डाइनामाइट पर पूरी खबर

शहीदों के गांव में सड़क घोटाला
शहीदों के गांव में सड़क घोटाला


महराजगंज: जनपद में लोक निर्माण विभाग का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड ने बिना सड़क बने ही भारी भरकम भुगतान कर शिलापट्ट लगवा कर बकायदा उद्घाटन भी करवा दिया है। मामला सामने आने पर जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर हफ्ते भर के अंदर रिपोर्ट तलब की है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शिलापट्ट पर 66.64 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण करवा दिया गया है और इसका लोकार्पण भी हो गया है लेकिन गाँव में तो सड़क का कोई नामों निशान तक नही है।

अब घुघली विकास खण्ड क्षेत्र के शहीदों के गांव विशुनपुर गबडुआ में जांच टीम हफ्ते भर सड़क ढूंढेंगी। शिकायतकर्ता ने शिकायत की है कि गाँव में हरिजन बस्ती सम्पर्क मार्ग के लिए 0.97 किलोमीटर की सड़क बननी थी। जिसके लिए शासन से 66.64 लाख रुपये का भुगतान भी हो गया है।

कार्यदायी संस्था प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग महराजगंज ने मुख्यमंत्री के हाथों हुए बकायदा लोकार्पण का शिलापट्ट भी लगा दिया है। जमीनी हकीक़त देखिए तो असल में वह सड़क अभी बनी ही नही है।

यह भी पढ़ें | सीडीओ अचानक पहुंचे गांवों के दौरों पर, निर्माण कार्यो की जांच में लगाई कड़ी फटकार

शिलापट्ट की माने तो 66 लाख की लागत से बने इस सड़क का उदघाटन मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बीते 25 अक्टूबर 2024 को ही हो चुका है।

इस मामले को जिले के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद मिश्रा ने सबसे पहले उठाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट किया फिर लोगों की निगाह इस गंभीर मामले पर पड़ी।

 

यह भी पढ़ें | गांव में हैंडपंप रिबोर के नाम पर लंबा खेल, अवैध भुगतान, नपेंगे ग्राम पंचायत अधिकारी

बोले मुख्यविकास अधिकारी 

इस सम्बन्ध में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने डाइनामाइट न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि इस मामले में शिकायत मिलने के बाद तीन सदस्यीय टीम गठित कर जांच एक हफ्ते के भीतर तलब कर लिया गया है।










संबंधित समाचार