फतेहपुर: करोड़ों का राजस्व देने वाले सड़क की हैरान करने वाली कहानी

डीएन संवाददाता

करोड़ों का राजस्व देने वाला जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला असोथर से जरौली सड़क और रामनगर कौहन यमुना नदी से बांदा जिले को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से मिट्टी में तब्दील हो गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जर्जर हुई सड़क
जर्जर हुई सड़क


असोथर (फतेहपुर): जनपद के यमुना कटरी क्षेत्र के किसी भी गांव में जाना हो तो जरा संभल कर जाएं। क्योंकि करोड़ों का राजस्व देने वाला जिला मुख्यालय और ब्लॉक मुख्यालय को जोड़ने वाला असोथर से जरौली सड़क और रामनगर कौहन यमुना नदी से बांदा जिले को जोड़ने वाला मार्ग पूरी तरह से मिट्टी में तब्दील हो गया है। मोरंग खदान से निकलने वाले वाहनों के कारण मार्ग की यह हालत हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दो दिन से हो रही बरसात से पहले खदान संचालकों द्वारा मिट्टी डालने से यहां की सड़क दलदल और गड्ढों में तब्दील हो गई है। 

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: धाता का बुद्ध नगर वार्ड तालाब में तब्दील, जनजीवन नये संकट में

गर्भवती महिला की मौत
यमुना कटरी क्षेत्र में इंटर कॉलेज व महाविद्यालय न होने के कारण क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को कीचड़ भरे रास्ते से निकलने वाले छात्र आए दिन गिरकर चोटिल होना पड़ता है। वहीं कार, बाइक सवार तो दूर पैदल चलना भी जानलेवा साबित हो सकता है। इसी कारण यहां एक साल पहले एक भाजपा कार्यकर्ता की गर्भवती पत्नी की जान भी जा चुकी है। 

जर्जर और जानलेवा सड़क
असोथर से जरौली और रामनगर कौहन घाट तक जाने वाली 7 से 9 किलोमीटर की सड़क करीब 6 सालों से पूरी तरह जर्जर और जानलेवा हो गई है। दो दिन हुई बरसात के कारण सड़क दलदल में तब्दील होने से अब ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और जान हथेली में लेकर चलना पड़ता है।

यह भी पढ़ें | सीएम योगी का फतेहपुर दौरा 15 को, मिनट टू मिनट कार्यक्रम डाइनामाइट न्यूज़ पर

जनप्रतिनिधि भी गंभीर नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के मरम्मत के लिए क्षेत्रीय विधायक से लेकर जनपद के सांसद से कहने के बाद भी सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है। 

सड़क को बनवाने की मांग
इस सड़क से सिंघुतरा, जरौली, रामनगर कौहन, दरियावपुर, कंसापुर, रमशोलेपुर, सांवला का डेरा आदि दर्जनों गांवों के लोगों का आवागमन होता है। वहीं ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से जर्जर सड़क को बनवाने की मांग की है।










संबंधित समाचार