Road Accident in Uttarakhand: पौड़ी में खिर्सू मार्ग पर खाई में गिरी कार, दो बच्चों समेत चार की मौत, तीन घायल

उत्तराखण्ड के पौड़ी में रविवार को भयानक सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 16 June 2024, 7:14 PM IST
google-preferred

पौड़ी: जनपद के श्रीनगर में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खिर्सू कठुली लिंक मोटर मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। जिसमें दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। वहीं, दो घायलों को एम्स रेफर किया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  सुनील रावत ने बताया कि कार खिर्सू से कठुली गांव को जा रही थी। तभी कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। बताया जा रहा है कि वाहन में सात लोग सवार थे। 

पुलिस ने बताया कि तीन घायलों को निकाला गया है। उनका इलाज चल रहा है। साक्षी नेगी और समीक्षा को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया है।

मृतकों की पहचान सृष्टि नेगी(18) पुत्री सुरेश नेगी , निवासी परसुण्डाखाल , मनवर सिंह  वाहन चालक निवासी चोपड़ा, आरूषि(13) पुत्री अजय,  निवासी उरेगी, सोम्या (09)पुत्री गणेश निवासी उरेगी जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।

घायलों की पहचान साक्षी नेगी(14) पुत्री सुरेश नेगी, निवासी परसुण्डाखाल, समीक्षा(15) पुत्री विनोद राव,  निवासी कठूली गांव , सागर(11) उर्फ कान्हा पुत्र अजय, निवासी उरेगी जनपद पौड़ी गढ़वाल है।

Published : 
  • 16 June 2024, 7:14 PM IST

Advertisement
Advertisement