Road Accident in UP: पीलीभीत-सितारगंज राजमार्ग पर दो ट्रकों की टक्कर, एक की मौत

डीएन ब्यूरो

पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना इलाके में दो ट्रकों की आमने-सामने की हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और एक अन्‍य युवक घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पीलीभीत: पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना इलाके में दो ट्रकों की आमने-सामने की हुई टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी और एक अन्‍य युवक घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया।

यह भी पढ़ें | पीलीभीत में ईद के दिन भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

जहानाबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रवीण कुमार ने पत्रकारों को बताया दुर्घटना सोमवार रात्रि करीब एक बजे की है। बरेली सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सियाबाढ़ी पट्टी के समीप उत्तराखंड की ओर से आ रहे ट्रक को पीलीभीत की ओर से जा रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि दोनों ट्रकों की भिड़ंत में पीलीभीत शहर के मोहल्ला नौगमा पकड़िया निवासी गुफरान (25) व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां रास्ते में ही गुफरान ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: पीलीभीत में चलती बस का स्टेयरिंग फेल, सड़क हादसे में 1 की मौत, सात लोग घायल

एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद राजमार्ग पर जाम लग गया था। उन्होंने बताया कि जाम खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा एवं कई घंटों के बाद यातायात सामान्य हो सका।










संबंधित समाचार