

यूपी के चंदौली में सोमवार रात को हाईवे पर एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंदौली: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित नरसिंहपुर के पास सोमवार रात हाई-वे पर एक ट्रक पलट गया, जिससे चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उसके बाद पुलिस ने हाईवे पर डायवर्जन करके जाम खुलवाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायल चालक की पहचान धीरज तिवारी 45 वर्ष लालगंज थाना अंतर्गत रेही गांव जनपद मिर्जापुर का निवासी है।
जानकारी के अनुसार ट्रक चालक धीरज तिवारी अपने क्लीनर के साथ महाराष्ट्र के नागपुर से मुर्गी का दाना लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहा था। इस दौरान हादसा हुआ।
क्लीनर ने बताया की मेरे मना करने के बावजूद भी चालक ने चंदौली में ट्रक को रोककर शराब पी और वहीं से जबरदस्ती ट्रक को तेज गति से चलाने लगा। ट्रक लगभग एक किलोमीटर आगे बढ़ा ही था कि नरसिंहपुर समीप हाईवे के पास हादसे का शिकार हो गया। ट्रक डिवाइडर पर चढ़ते पलट गया। देखते ही देखते हाईवे पर पूरा जाम लग गया।
पुलिस ने बताया कि घायल चालक को जिला अस्पताल भेज दिया गया है। चालक ने शराब पी रखी थी जिससे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।