Road Accident in UP: बस्ती में तेज रफ्तार ने ढाया कहर, 4 लोगों की मौत

यूपी के बस्ती में तेज रफ्तार वाहनों का कहर जारी है जिससे रोजाना हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 February 2025, 9:20 AM IST
google-preferred

बस्ती: यूपी के बस्ती में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पैकोलिया थाना क्षेत्र के बेनीपुर तिराहे के पास एक कार टेंट के सामान से लदे ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। जिससे कार में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद कार से शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा परशुरामपुर-परसा मार्ग पर हुआ। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।  

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस 

मृतकों की पहचान 27 वर्षीय रोहित पुत्र स्वर्गीय साहबदीन, 24 वर्षीय पवन पुत्र जोखू प्रसाद, 22 वर्षीय मोनू पुत्र राम जी और 24 वर्षीय सोमनाथ पुत्र राम जी के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार एक ट्रैक्टर ट्रॉली टेंट का सामान लेकर जा रही थी, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार वैगनआर कार ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। कार की गति बहुत तेज होने के कारण वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रैक्टर ट्रॉली भी सड़क के किनारे पलट गई।

पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार कार की ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 
पुलिस ने सभी शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले का जांच जारी है। 

 पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Published : 
  • 15 February 2025, 9:20 AM IST

Advertisement
Advertisement