

गोरखपुर से दिल्ली आ रही एक डबल डेकर बस भेलसर चौराहे पर हादसे का शिकार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, 32 लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया जहां से 19 को मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर अयोध्या में भेज दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा रूदौली कोतवाली क्षेत्र के भेलसर के पास हुई।
मृतक की पहचान गोरखपुर के शाहपुर निवासी अमित शर्मा (28) के रूप में हुई है।
हादसे की वजह बस चालक को नींद आना बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि झपकी के कारण बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और फुटब्रिज पर लगे पोल से टकरा गई।
भेलसर पुलिस चौकी के प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया कि डबल डेकर बस बीआर28पी5076 गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी। ड्राइवर को इस दौरान झपकी आ गई। झपकी के कारण बस अनियंत्रित हो गई।
अनियंत्रित बस सड़क के किनारे फुटब्रिज पर लगे पोल से टकराकर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। हंगमा मचा तो हाईवे किनारे रहने वाले लोग बचाने के लिए दौड़े। हादसे के बाद अयोध्या से लखनऊ जाने वाली रोड पर जाम लग गया।
हादसे में घायलों का नाम-पता
प्रमोद चौहान - परागपुर महाराजगंज
तेजस्वी चौहान - परागपुर महाराजगंज
अमित कुमार सैनी - सिद्धार्थ नगर
नेहा चौरसिया - सिद्धार्थनगर
कार्तिक मिश्र- गोरखपुर
मनीष कुमार - गोरखपुर
सोहानी- बेलवा कुशीनगर
भोला- अलीगढ़
गजेंद्र कुमार - कुशीनगर
मिथिलेश शुक्ल- गोरखपुर
रवि प्रताप- महाराजगंज
नीतीश विश्वकर्मा- सुमई बिहार
मन्नी सिंह - अलीगढ़
साहिल - कुशीनगर
राजेंद्र गौंड- कुशीनगर
बदामी देवी- गोपालगंज
रविंद्र शाह- गोपालगंज
मुन्नालाल- अलीगढ़
लक्ष्मण प्रसाद- अलीगढ़
बबिता- देवरिया
व्यास चौहान - देवरिया
संध्या खरवार- सीवान बिहार
सुमित - सीवान बिहार
समीम खान - गोरखपुर
दानबहादुर- नेपाल
कीर्ति पुन थापा - नेपाल
केविन - नेपाल
बिपिन चंद्र पांडेय- देवरिया
प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य ने बताया कि चालक का नाम पता अज्ञात है। अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।