Road Accident in UP: गोरखपुर जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार, डेढ़ दर्जन यात्री घायल

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली से गोरखपुर जा रही एक स्लीपर कोच बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार


आगरा: राजधानी दिल्ली से गोरखपुर जा रही एक स्लीपर कोच बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे का शिकार हो गई। बस में 38 यात्री सवार थे। इस हादसे में 18 यात्री घायल हो गये। घायलों में तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घायलों को इलाज के लिए सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारणों की जांच जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह हादसा गुरुवार रात लखनऊ एक्सप्रेस वे नगला खंगर थाना क्षेत्र में हुई। दिल्ली से गोरखपुर जा रही स्लीपर कोच बस एक्सप्रेस वे की रेलिंग से टकराकर नीचे जाकर पलट गई। दुर्घटना के समय सभी यात्री सोये हुए थे। हादसे में बस में सवार 18 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें तीन की हालत चिंताजनक है। दुघर्टना का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी माना जा रहा है।

यह बस एक प्राइवेट स्लीपर कोच थी, जिसमे 38 लोग सवार थे। दुघर्टना के बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई। कुछ यात्री ने खिड़की से कूदकर बाहर आये। एक्सप्रेस वे पर पेट्रोलिंग करने वाली यूपीडा की टीम पहुंची और पुलिस को सूचना दी। 

बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से सैफई अस्पताल भेजा गया। देर रात एसएसपी आशीष तिवारी भी दुघर्टना स्थल पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि घायलों में तीन की हालत चिंताजनक थी। सभी घायलों को सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।










संबंधित समाचार