

यूपी के रायबरेली में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: यूपी के रायबरेली में शुक्रवार लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर सुबह भयानक सड़क हादसा हो गया। एक टैंकर ने स्कूली वैन को टक्कर मार दी, जिसमें वैन चालक और एक स्कूली बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो बच्चे ज़ख़्मी हो गए। घायल बच्चों का एम्स में इलाज जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ प्रयागराज मार्ग पर हुआ।
सीओ सदर अमित सिंह ने बताया कि सुबह हादसे की सूचना मिली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी स्थित सामान्य है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
स्कूल बस प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल भदोखर की थी।