Road Accident in Raebareli: सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौत, 3 गंभीर

यूपी के रायबरेली में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर से परिवार में मातम पसरा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2025, 11:13 AM IST
google-preferred

रायबरेली: यूपी के रायबरेली में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हादसा खीरों थाना क्षेत्र के जगत ढाबा के पास हुआ।

चमन सिंह (फाइल फोटो)

जानकारी के मुताबिक पुलिस कर्मी रात्रि गश्त पर थे। इस दौरान जगत ढाबा के पास रात्रि लगभग 3 बजे सेमरी चौकी इंचार्ज चमन सिंह की निजी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी दुकान में घुस गई, जिसमें चौकी इंचार्ज चमन सिंह सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज लाया गया। जहां चौकी इंचार्ज चमन सिंह को डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर हालत में तीन अन्य लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर हमराही जितेंद्र की हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

दो अन्य उदय व सूर्यभान भी जख्मी हुए हैं। दोनों को पुलिस चौकी पूछताछ के लिये ले जाया जा रहा था। 

लालगंज सीएचसी के डॉ गौरव पांडे ने बताया कि आज डायल 112 गाड़ी से एक एसआई यूनिफॉर्म पहने व्यक्ति को लाया गया था। वह रोड एक्सीडेंट के बाद यहां इमरजेंसी लाये गए थे। परीक्षण किया गया तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

 उनका नाम चमन सिंह भदोरिया है जो बहराइच जिले के मूल निवासी हैं। इस समय वे सिमरी चौक, थाना खीरों के इंचार्ज भी थे। 

इस हादसे में घायलों को खीरों सीएचसी भेज दिया गया है।

जिला अस्पताल के डॉक्टर अनुराग शुक्ला ने बताया कि तीन लोग घायल अवस्था में यहां लाये गए हैं, जिसमे एक पुलिसकर्मी हैं। दो अन्य लोगों को भर्ती कर लिया गया है। इलाज चल रहा है।