Road Accident in Odisha: मयूरभंज में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की गई जान, पढ़िए पूरी खबर

ओडिशा के मयूरभंज जिले में भारी बारिश के बीच बुधवार को एक ट्रक के पलट जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2024, 1:52 PM IST
google-preferred

बारिपदा: मयूरभंज जिले में भारी बारिश के बीच बुधवार को एक ट्रक के पलट जाने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग-49 पर धरसुनी घाट इलाके में हुई।

यह भी पढ़ें: शादी के माहौल में पसरा मातम, आगरा में चार लोगों की मौत

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चालक मौके से भाग गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि घायलों को बारिपदा के पंडित राघुनाथ मुर्मू (पीआरएम) मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।