मुंबई में अस्पताल में लगी आग, आईसीयू के छह मरीजों को स्थानांतरित किया गया

डीएन ब्यूरो

मुंबई में शनिवार की देर रात नगर निकाय के एक एक अस्पताल में आग लगने के बाद छह मरीजों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से स्थानांतरित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मुंबई में अस्पताल में लगी आग,
मुंबई में अस्पताल में लगी आग,


मुंबई: मुंबई में शनिवार की देर रात नगर निकाय के एक एक अस्पताल में आग लगने के बाद छह मरीजों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) से स्थानांतरित किया गया। 

यह भी पढ़ें:   बलिया के ग्रामीणों ने ठंड से बचने के लिये बूढ़े पेड़ को आग लगाकर बनाया अलाव 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि उपनगरीय विक्रोली के टैगोर नगर स्थित डॉ. आंबेडकर अस्पताल में देर रात एक बजकर 47 मिनट पर आग लगी।

यह भी पढ़ें:  वैष्णो देवी मंदिर की त्रिकुटा पहाड़ियों पर लगी भीषण आग

उन्होंने बताया कि आग तीन मंजिला अस्पताल भवन के भूतल पर आईसीयू तक फैल गई थी। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर, चार वरिष्ठ नागरिकों सहित छह मरीजों को डॉक्टरों की मौजूदगी में आईसीयू वार्ड से आपात वार्ड में स्थानांतरित किया गया।

उन्होंने बताया कि आग पर देर रात 2.25 बजे तक काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार