Uttar Pradesh: बलिया के ग्रामीणों ने ठंड से बचने के लिये बूढ़े पेड़ को आग लगाकर बनाया अलाव

उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक मामला जोर पकड़ता जा रहा है। यहां सर्दी से बचने के लिये कुछ लोगों ने एक बूढ़े पेड़ को कुर्बान कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 January 2024, 2:07 PM IST
google-preferred

बलिया: बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के सागरपाली गांव में ग्रामीणों ने कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए एक विशाल और बूढ़े इमली के पेड़ पर आग लगा दी। ग्रामीणों ने इमली के पेड़ को अलाव में बदला और सर्दी से बचाव का जुगाड़ निकाला।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आग लगते ही इमली का पेड़ धू धू कर जलने लगा।

ठंड से बचने के लिये पेड़ को लगाई आग

आग ने भी पलक झपकते ही भीषण रूप ले लिया।

धूं-धूं कर जला पेड़

पेड़ को जलाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही है। कुछ लोग पेड़ को आग लगाने की घटना के विरोध में मुखर होने लगे है।