Road Accident in MP: बैतूल में दर्दनाक सड़क हादसा, बस और कार की भिड़ंत में 11 लोगो की मौत

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। यहां एक बस और कार की भिड़ंत में 11 लोगों की मौत हो गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 November 2022, 11:24 AM IST
google-preferred

भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक  सड़क हादसे में 11 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। ये हादसा बैतूल जिले के झल्लर थाना क्षेत्र में हुआ है, यहां एक बस और कार की आपस में आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: मुरैना में पटाखा गोदाम में विस्फोट, इमारत के मलबे में दबे कई लोग 

बैतूल के एसपी सिमला प्रसाद ने इस हादसे की जानकारी दी, दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। ऐसी आंशका जताई जा रही हैं कि मरने वाले लोगों में  कार में सवार यात्रियों की सबसे अधिक है। 

वहीं इस हादसे में बस के केवल अगले हिस्से को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। 

यह भी पढ़ें: Earthquake: जबलपुर समेत कई जगहों पर लगे भूकंप के झटके, जानिये कितनी रही तीव्रता 

हादसे की जानकारी देते हुए बैतूल एसपी सिमला प्रसाद ने बताया कि सभी लोग अमरावती के एक गांव में बैतूल के झल्लार से 20 दिन पहले मजदूरी करने गए थे। फिर गुरुवार रात 9 बजे अमरावती से झल्लार वापस आ रहे थे, रास्ते में ड्राइवर को झपकी लगी और कार सीधे बस में जा घुसी, हादसा काफी भीषण था। सभी 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Published : 
  • 4 November 2022, 11:24 AM IST