Madhya Pradesh: मुरैना में पटाखा गोदाम में विस्फोट, इमारत के मलबे में दबे कई लोग

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक पटाखा गोदाम में विस्फोट हो गया। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आंशका है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 October 2022, 1:07 PM IST
google-preferred

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के एक पटाखा गोदाम में विस्फोट हो गया। इस दुर्घटना में पूरा गोदाम का ध्वस्त हो गया। इस पटाखा गोदाम के मलबे में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों दबे होने की आंशका हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा मुरैना के बानमौर नगर में जैतपुर रोड पर स्थित पटाखों के गोदाम में हुआ। बताया जा रहा हैं कि गोदाम में विस्फोट अचानक हुआ।  जिसके बाद पूरी इमारत ध्वस्त हो गई। इस मकान में किराएदार भी रह रहे थे। इस 

गोदाम के मालिक निर्मल जैन है जो बानमौर के रहने वाले और पेशे व्यवसायी हैं। 

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मलबे में दबे को बाहर निकालने की कोशिश में जुट गई।