

कन्नौज के आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कन्नौज: जनपद में शुक्रवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। एक स्लीपर बस एक ट्रक में घुस गई। जिसके चलते इतना बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। हादसे में घायल यात्रियों को सैफई मेडिकल कॉलेज व तिर्वा के लिए भेजा गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ये हादसा शुक्रवार दोपहर सकरावा थानाक्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस 141 पर औरैया बॉर्डर के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस और पानी के टैंकर के बीच टक्कर हो गई। बस लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रही थी। चलती बस अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई और पलट गई।
हादसे के बाद बस यात्रियों में चीख पुकार मच गई।आसपास मौजूद लोगों ने बस के शीशे तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना पाकर मौके पर यूपीडा की टीम और पुलिस भी पहुंच गई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि रेस्क्यू में कई घंटे लग गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पानी से भरा टैंकर पेड़ों को पानी देने के लिए गलत साइड से जा रहा था, तभी ये हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि बस में कुल 40 यात्री सवार थे।
पुलिस ने बताया कि घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 14 घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है। मृतकों के परिजनों को भी खबर दी जा रही है।