Road Accident in Deoria: भीषण सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटियां गंभीर

यूपी के देवरिया में सड़कों पर मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 January 2025, 7:29 PM IST
google-preferred

देवरिया: यूपी के देवरिया में शुक्रवार को भयानक सड़क हादसा की खबर सामने आयी है। जनपद के बरियारपुर थाना क्षेत्र के भीमपुर गौरा के समीप एक बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार पिता और उनकी दो बेटियों को टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हो गए।

तीनों को इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। जहां देखते ही चिकित्सक ने सत्यप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों बेटियों का इलाज चल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक बेटी माला की हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने उसे  बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक सत्यप्रकाश यादव बाइक से अपनी दो बेटियों माला और  माधुरी यादव के साथ बाइक से रामपुर कारखाना स्थित डा.राममनोहर लोहिया महाविद्यालय शाहपुर से नामांकन का काम कर घर आ रहे थे। इसी बीच भीमपुर गौरा के समीप एक ट्रक ने उन्हें भयानक टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रुप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 

Published : 
  • 17 January 2025, 7:29 PM IST

Advertisement
Advertisement