Road Accident in Agra: आगरा के सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत, जानिए क्या है पूरा मामला
आगरा के एक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई और चार घायल हो गए। अन्य जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आगरा: आगरा के पिनाहट क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें पिता और पुत्र दोनों की हादसे में मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, अर्जुनपुरा गांव के पास आलू ले जा रही ट्रैक्टर ट्राली और टेंपो के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
Bihar Road Accident: पटना में दर्दनाक सड़क हादसा! घटना में 3 की मौत घायल, जानिए पूरा मामला
अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा बुधवार को उस समय हुआ जब एक व्यक्ति और उसका बेटा राजस्थान के मरैना गांव से तेरहवीं में शामिल होने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। इस बीच ट्रैक्टर ट्राली और टेंपो के बीच जोरदार टक्कर हो गई और हादसे में पिता-पुत्र दोनों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पिनाहट के थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा। पिनाहट के थाना प्रभारी ब्रह्मपाल ने बताया कि मृतक की पहचान विष्णु 22 वर्ष और बेटा अंशु एक वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें |
Agra Road Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, मौत के मुंह में समाये 4 लोग