Lok Sabha Chunav: भाजपा से हाथ मिलाने की चर्चाओं पर RLD का बयान आया सामने, जानिये अब कहां फंसा पेंच

रालोद के भाजपा से हाथ मिलाने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। इस बीच रालोद प्रवक्ता पवन आगरी ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2024, 11:05 AM IST
google-preferred

लखनऊः देश आम चुनाव की ओर बढ़ रहा है। तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। सभी की नजरें देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश पर टिकी हुई है। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के भाजपा से हाथ मिलाने की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं, अब रालोद प्रवक्ता पवन आगरी ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

रालोद प्रवक्ता पवन आगरी ने कहा, "जो जनता और किसानों के हित की बात करेगी और हमारी मांगों को मानेगी हम उनके साथ जाएंगे।" डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भाजपा ने रालोद को 4 सीटों (कैराना, मथुरा, बागपत और अमरोहा) पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। वहीं, रालोद 12 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं। 

सपा ने कही ये बड़ी बात 

बता दें, रालोद अभी इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (INDIA) का हिस्सा है। यूपी में पार्टी के 9 विधायक हैं। अटकलों पर समाजवादी पार्टी का कहना है कि जयंत चौधरी कोई ऐसा कदम नहीं उठाएंगे जिससे किसानों को नुकसान पहुंचे।  

 

बीते दिन डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, "बजट में MSP का जिक्र नहीं है। रेसलर बहनों का सरकार ने अपमान किया है। मुझे नहीं लगता राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी कोई ऐसा फैसला लेंगे जिससे किसानों को क्षति पहुंचे।"