राजद सुप्रीमो लालू यादव आज पहुंच रहे दिल्ली, कल सोनिया गांधी से मुलाकात, विदेश जाकर कराएंगे इलाज, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अबसे थोड़ी देर पहले शनिवार को दिल्ली के रवाना हो गए। आज शाम वे सोनिया गांधी से मिलेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लालू यादव, राजद सुप्रीमो (फाइल फोटो)
लालू यादव, राजद सुप्रीमो (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे हैं। हाल ही में लालू यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने इलाज के लिये विदेश जाने की इजाजत दी थी। लालू यादव आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। वो रविवार की शाम 6 बजे सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद वे इलाज के लिये विदेश रवाना होंगे।

दिल्ली में 25 सितंबर को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के मौके पर बिहार के सीएम  नीतीश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। सियासी गलियारों में इस मुलाकात को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लालू यादव किडनी के इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे। 

दिल्ली रवाना होते वक्त पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा साजिश रच रही है। 2024 में नरेंद्र मोदी का सफाया हो जाएगा। बता दें कि अमित शाह ने शुक्रवार को पूर्णिया में लालू और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला था।










संबंधित समाचार