

आरजी कर रेप व हत्या मामले में दोषी ठहराए गए संजय रॉय की मां का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोलकाता: कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी मामले में सिविक वालंटियर संजय राय दोषी साबित हो गया है। उसे सोमवार को सजा सुनाई जाएगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामले में दोषी संजय राय की मां ने रविवार को कहा कि अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे उसके किए की सजा मिलनी चाहिए, फिर भले ही वह सजा फांसी ही क्यों न हो। राय की मां मालती राय ने कहा कि वह अकेले में रोएंगी लेकिन उसकी सजा को नियति मानकर स्वीकार करेंगी।
संजय की मां ने कहा कि एक महिला और तीन बेटियों की मां होने के नाते मैं उस महिला डॉक्टर की मां की पीड़ा और तकलीफ को महसूस कर सकती हूं । अपनी झुग्गी के दरवाजे पर खड़ी मालती ने कहा कि यदि कोर्ट उसे फांसी के फंदे पर लटकाने का फैसला करती है, तो मुझे कोई एतराज नहीं होगा, क्योंकि कानून की नजर में उसका अपराध सिद्ध हो चुका है।
उन्होंने कहा कि मैं अकेले में रोऊंगी, लेकिन इसे नियति का खेल मानकर स्वीकार कर लूंगी। सुनवाई के दौरान अदालत जाने या थाने में संजय से मिलने के बारे में उन्होंने कहा कि वह उससे नहीं मिली थीं।
गौरतलब है कि संजय रॉय को आरजी कर अस्पताल के सेमिनार कक्ष में महिला चिकित्सक का शव पाए जाने के एक दिन बाद 10 अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर लिया गया था। उस पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 (रेप), 66 (मौत की वजह बनने के लिए सजा) और 103 (1) (हत्या) के तहत आरोप लगाए गए थे। धारा 103(1) में मौत या उम्रकैद की सजा देने का प्रावधान है।
दरिंदगी की शिकार महिला चिकित्सक के माता-पिता ने रविवार को दावा किया है कि घटना वाली रात उनकी बेटी के साथ उसके चार सहकर्मी भी मौजूद थे।
उनका कहना है कि अपराध में कुल 50 लोग शामिल हैं। उन्होंने सीबीआई को यह सभी बातें बताई हैं। पीड़िता के माता-पिता का यह भी कहना है कि इस मामले में सीबीआई और पुलिस ने उचित तरह से जांच नहीं की।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: