विभिन्न समुदायों को SC/ST सूची में शामिल करने के लिए यहां पारित हुआ प्रस्ताव

आंध्र प्रदेश विधानसभा ने दो प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि बोया/वाल्मिकी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल किया जाए और ईसाई धर्म अपनाने वाले समुदाय के लोगों को अनुसूचित जाति (एससी) का दर्ज दिया जाए।

Updated : 25 March 2023, 3:07 PM IST
google-preferred

अमरावती: आंध्र प्रदेश विधानसभा ने दो प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि बोया/वाल्मिकी समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) सूची में शामिल किया जाए और ईसाई धर्म अपनाने वाले समुदाय के लोगों को अनुसूचित जाति (एससी) का दर्ज दिया जाए।

हालांकि, मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने सदन को आश्वासन दिया कि एसटी सूची में बोया/वाल्मीकि समुदाय को शामिल करने से दक्षिणी राज्य के एजेंसी क्षेत्रों में पहले से रहने वाले एसटी समुदाय के लोग प्रभावित नहीं होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इसी तरह, उन्होंने इस आशंका को दूर किया कि कुर्नूल, कडप्पा, अनंतपुर और चित्तूर जिलों में रहने वाले इन समुदायों के लोगों को एसटी सूची में शामिल करने से सरकारी नौकरियों या शैक्षणिक संस्थानों में एजेंसी क्षेत्रों के एसटी लोगों का आरक्षण कम नहीं होगा, क्योंकि छह सूत्री फार्मूले के तहत क्षेत्रीकरण व्यवस्था लागू है।

Published : 
  • 25 March 2023, 3:07 PM IST