भारी ट्रैफिक से मिलेगी राहत, चलाया गया विशेष अभियान

फतेहपुर जिले में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और ट्रैफिक से राहत मिल सके उसके लिए विशेष अभियान चलाना गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 March 2025, 1:28 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में चलाया गया।

नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई

यातायात प्रभारी लालजी सविता तथा उनकी टीम ने हाईवे पर अवैध रूप से खड़े वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वालों, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों, बिना नंबर प्लेट के वाहनों तथा तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।

इसके अलावा बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन चालकों तथा नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने के मामलों में भी चालान काटकर कार्रवाई की गई। टीम ने पीए सिस्टम के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया तथा पंफलेट वितरित कर सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी।

अभियान जारी रहेगा

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। वाहन चालकों से नियमों का पालन करने की अपील की गई है, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके तथा सड़कें सुरक्षित रहें। 

Published : 
  • 20 March 2025, 1:28 PM IST

Advertisement
Advertisement