News Headlines Of The Day: पढ़िये देश-दुनिया की दिन भर की खास खबरों का ये विशेष बुलेटिन, जानिये आज के मुख्य समाचार

डीएन ब्यूरो

देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।

खास खबरों का विशेष बुलेटिन
खास खबरों का विशेष बुलेटिन


नई दिल्ली: देश और दुनिया में दिन भर में कई घटनाएं होती रहती है। हर पल कुछ न घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है देश और दुनिया की दिन भर की खबरों बेहद छोटा और आसान बुलेटिन।

बुधवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

1.    ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने जयशंकर से वार्ता में बीबीसी के कर संबंधी मुद्दे को उठाया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को एक बैठक में बीबीसी के कर सर्वेक्षण संबंधी मुद्दे को उठाने पर अपने ब्रिटिश समकक्ष जेम्स क्लेवरली से कहा कि भारत में सक्रिय सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह पालन करना चाहिए।

2.    ऑस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालय गुजरात की गिफ्ट सिटी में परिसर स्थापित करेंगे: प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालय गुजरात की ‘गिफ्ट सिटी’ में अपने परिसर स्थापित करेंगे।

3.    उमेश पाल हत्या मामला: अतीक अहमद ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए उच्चतम न्यायालय का रुख किया
समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अतीक अहमद ने उच्चतम न्यायालय से अपनी सुरक्षा का अनुरोध करते हुए बुधवार को दावा किया कि उमेश पाल हत्या मामले में एक आरोपी के रूप में उन्हें भी शामिल किया गया हैं और उन्हें अपनी जान का खतरा है।

4.    अडाणी समूह को बचाने के लिए एलआईसी, एसबीआई को निवेश का आदेश किसने दिया: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि अडाणी समूह को बचाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से जबरदस्ती निवेश करवाया गया और आम लोगों की बचत को खतरे में डाला गया।

5.    रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से कम हो, 2024 में सत्ता में आये तो यह करेंगे : कांग्रेस
कांग्रेस ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और वाणिज्यिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को ‘‘होली से पहले मोदी सरकार का तोहफा’’ करार देते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र को राजस्थान सरकार से सीख लेकर घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 500 रुपये से कम करना चाहिए।

6.    कांग्रेस, आप के 19 विधायक गुजरात विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित
गांधीनगर, गुजरात में विपक्षी दल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के 19 विधायकों को बुधवार को विधानसभा से एक दिन के लिए निलंबित कर दिया गया।

7.    70 वर्ष के हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, प्रधानमंत्री मोदी समेत विभिन्न नेताओं ने दी बधाई
द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन बुधवार को 70 वर्ष के हो गए। राज्य में स्टालिन की पार्टी के नेता और समर्थक धूमधाम से उनका जन्मदिन मना रहे हैं।

8.     अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद का मकान गिराया
प्रयागराज, नगर के धूमनगंज थाना अंतर्गत उमेश पाल हत्याकांड के बाद जारी पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के तहत बुधवार को माफिया अतीक अहमद के करीबी जफर अहमद का चकिया स्थित मकान प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) द्वारा गिरा दिया गया।

9.    भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने ‘आप’ नेता सिसोदिया का बचाव किया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे आम आदमी पार्टी (आप) नेता मनीष सिसोदिया की ‘साफ-सुथरी छवि’ के लिए सराहना की, लेकिन साथ ही कहा कि संभव है कि उन्होंने पार्टी और चुनाव के लिए ‘‘पैसा इकट्ठा’’ करने के वास्ते यह सब किया हो।

10.    यूनान में यात्री ट्रेन और मालगाड़ी की टक्कर में 36 लोगों की मौत, 85 घायल
उत्तरी यूनान में मंगलवार देर रात एक यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी की टक्कर में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 85 घायल हो गए।

11.    फरवरी में जीएसटी संग्रह 12 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये पर
माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह फरवरी में घरेलू आर्थिक गतिविधियों और उपभोक्ता खर्च में वृद्धि के बल पर 12 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया।

12.    शेयर बाजार में आठ दिन से जारी गिरावट थमी, सेंसेक्स 449 अंक चढ़ा
एशियाई और यूरोपीय बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच अनुकूल आर्थिक आंकड़ों से उत्साहित घरेलू शेयर बाजारों के दोनों प्रमुख सूचकांक लगातार आठ कारोबारी सत्रों की गिरावट से उबरकर बुधवार को करीब एक प्रतिशत चढ़ गए।

13.    कुहनेमैन और ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई
बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन ने अपने दूसरे ही टेस्ट में पांच विकेट चटकाए और फिर सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक जड़ा जिससे ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को यहां पहली पारी में चार विकेट पर 156 रन के साथ भारत पर 47 रन की बढ़त बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा।

14.    जायसवाल और ईश्वरन के शतकों से शेष भारत की शानदार शुरुआत
यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 371 रन की साझेदारी की मदद से शेष भारत ने पिछले सत्र के रणजी चैंपियन मध्य प्रदेश के खिलाफ ईरानी ट्राफी क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार को यहां तीन विकेट पर 381 रन बनाये।

15.    खुशी काम में बेहतर होने में हमारी मदद कर सकती है - जानिए कैसे
‘‘कोई ऐसा काम कीजिए, जो आपको पसंद हो, तो आपको जीवनभर एक दिन भी काम नहीं करना पड़ेगा।’’ इस वाक्य के सच होने का कोई सबूत नहीं है, फिर भी यह वर्षों से काम करने के आदी लोगों का सबसे पसंदीदा जुमला है।

16.    'फोमो' को कैसे छोड़ें और छूटने के आनंद 'जोमो' को बढ़ावा दें
क्या आपने कभी इस बात का लेकर खुशी की भावना महसूस की है कि आप जानते थे कि आपको एक पार्टी का न्यौता नहीं दिया गया, आप चमकदार नए अवसरों या नवीनतम सोशल मीडिया पोस्ट और इन्फ्लूएंसर प्रवृत्तियों से चूक गए क्योंकि आप 'अनप्लग्ड' थे? यदि ऐसा है, तो आपने शायद 'जोमो' - जॉय ऑफ मिसिंग आउट यानी छूटने के आनंद का अनुभव किया है।

17.    अल नीनो का मतलब निश्चित सूखा नहीं है
न्यूकैसल मौसम विज्ञान ब्यूरो ने मंगलवार को अपना नवीनतम जलवायु चालक अद्यतन जारी किया, जिसमें कहा गया है कि वर्तमान ला नीना कमजोर हो गया है और 'इसके अंत के निकट होने की संभावना है'। अधिकांश जलवायु मॉडल अब तटस्थ स्थितियों की ओर इशारा करते हैं - न तो अल नीनो और न ही ला नीना - शरद ऋतु के दौरान और शुरुआती वसंत में अल नीनो की ओर रुझान।










संबंधित समाचार