News Headlines: पढ़िये देश और दुनिया के अब तक के मुख्य समाचार, जानिये कहां क्या-क्या हुआ

देश और दुनिया में हर पल कुछ न होता और घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है खबरों बेहद छोटा और आसान पैकेज। इस रिपोर्ट में पढ़िये बुधवार दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

Updated : 15 February 2023, 2:46 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश और दुनिया में हर पल कुछ न होता और घटता रहा है। ऐसे में डाइनामाइट न्यूज़ अपने पाठकों के लिये पेश कर रहा है खबरों बेहद छोटा और आसान पैकेज। इस रिपोर्ट में पढ़िये बुधवार दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार।

इस विशेष बुलेटिन के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं -

1) BBC कार्यालयों में आयकर विभाग का सर्वे दूसरे दिन भी जारी

नई दिल्ली: ‘बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) इंडिया’ के खिलाफ आयकर विभाग का ‘सर्वे ऑपरेशन’ बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा और ऐसा माना जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी संगठन के इलेक्ट्रॉनिक एवं कागज आधारित वित्तीय आंकड़ों की प्रतियां बना रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

2) रक्षा पर पूंजीगत व्यय का 75 प्रतिशत खर्च 

बेंगलुरु: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण घोषणा की कि सरकार 2023-24 से घरेलू रक्षा निर्माताओं से खरीद पर कुल रक्षा पूंजीगत व्यय का 75 प्रतिशत खर्च करेगी।

3) वह युग गया, जब प्रगति का मानक पश्चिमीकरण माना जाता था

नांदी (फिजी): विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में पुनर्संतुलन हो रहा है और ‘‘वह युग पीछे छूट गया है जब प्रगति का मानक पश्चिमीकरण को माना जाता था।’’

4) अडाणी विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट पर टिकी निगाहें

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय अमेरिका स्थित ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर अडाणी समूह की कंपनियों के खिलाफ एक कांग्रेस नेता की याचिका पर 17 फरवरी को सुनवाई करने पर बुधवार को सहमत हो गया।

5) तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन से पूछताछ 

नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन से दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में यहां तिहाड़ जेल में पूछताछ की। सत्येंद्र जैन के अधिवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

6) गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे

हैदराबाद: हैदराबाद के समीप बुधवार सुबह गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गये। दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

7) अमेरिका एवं भारत के बीच प्रौद्योगिकी साझेदारी पर चर्चा

वाशिंगटन:  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका और भारत के बीच प्रौद्योगिकी संबंधी साझेदारी की महत्ता पर चर्चा की। अमेरिकी राष्ट्रपति की प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

8) जनवरी में घटा निर्यात 

नई दिल्ली: देश का निर्यात जनवरी के महीने में 6.58 प्रतिशत गिरकर 32.91 अरब डॉलर पर आ गया जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 35.23 अरब डॉलर पर रहा था।

9) डब्ल्यूपीएल में आरसीबी की मार्गदर्शक होंगी सानिया

बेंगलुरू: पिछले महीने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट खेलने वाली भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम ने आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए अपना मार्गदर्शक बनाया है।

Published : 
  • 15 February 2023, 2:46 PM IST