Rape in UP: कानपुर में करवा चौथ मनाने ससुराल आ रही महिला सिपाही से दुष्कर्म

यूपी के कानपुर में सोमवार को करवाचौथ मनाने आयी महिला सिपाही से रेप की वारदात सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 October 2024, 10:54 AM IST
google-preferred

कानपुर: करवाचौथ (Karva Chauth) मनाने के लिए शनिवार को अयोध्या (Ayodhya) से कानपुर (Kanpur) अपनी ससुराल आ रही महिला कॉन्स्टेबल (Woman Constable) के साथ एक युवक ने रेप (Rape) की वारदात (Crime) को अंजाम दिया। इस दौरान पीड़िता की युवक के साथ हाथापाई भी हुई, जिसमें उसका दांत भी टूट गया। इस मामले में पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कानपुर के सेन पश्चिम पारा इलाके की रहने वाली एक महिला हेड कांस्टेबल की अयोध्या में पोस्टिंग थी।

घर पहुंचने में हो गई थी देर

जानकारी के अनुसार महिला हेड कांस्टेबल करवा चौथ मनाने के लिए शनिवार को अयोध्या से कानपुर अपने गांव पहुंची थी, जहां सड़क पर उतरकर उसे अपने गांव पैदल जाना था। रात का समय था, उसको पहुंचने में देर हो गई थी। सादे कपड़े में जा रही कॉन्स्टेबल को गांव से पहले ही एक युवक ने जबरदस्ती सुनसान खेत में खींच लिया। कॉन्स्टेबल ने इसका विरोध, लेकिन उसने कपड़े फाड़ दिए और उसका रेप करने लगा।

इस दौरान महिला सिपाही ने विरोध करते हुए उसकी एक उंगली चबा डाली, जिसमें महिला सिपाही का एक दांत भी टूट गया। महिला की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो युवक भाग गया।

महिला सिपाही ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस का बयान

पुलिस ने बताया कि महिला सिपाही सादे कपड़े में अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में सुनसान जगह पाकर आरोपी ने उसको जबरदस्ती खेत में खींच लिया और उसका रेप किया। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।    

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/