

महराजगंज के धानी ब्लॉक क्षेत्र में आवारा सांडों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन आवारा सांड लोगों पर जानलेवा हमला कर रहे हैं। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बृजमनगंज (महराजगंज): धानी ब्लॉक के बेलसंड गांव के पास आवारा सांड ने गुरुवार को एक बुजुर्ग पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जिससे पूरे गांव के लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान बेलसड़ निवासी रामरतन चौहान उम्र लगभग 60 वर्ष के रुप में हुई है जो अपने खेत से घर जा रहे थे। उसी समय सांड ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव के ही एक व्यक्ति ने बताया की उसने उन्हें शाम को खेत की तरफ जाते हुए देखा था। जब परिजन रामरतन को खोजते-खोजते खेत की तरफ गए तो उन्होंने देखा कि रामरतन खेत के पास गिरे पड़े थे और शरीर खून से लथपथ था।
गांव के लोगों ने देखा कि वहां सांड के पैरों के भी निशान भी बने हुए थे। जिससे लोगों ने अन्दाजा लगाया कि सांड ने ही हमला किया होगा।
जब ग्रामीणों से जानकारी ली गई तो पता चला की आस-पास के क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से सांड का आतंक फैला हुआ है।