उत्तराखंड: पर्यटकों के लिये जल्द खुल सकता हैं जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क

कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते लंबे समय से पर्यटकों के लिये बंद जिम कार्बेट नेशनल पार्क को प्रशासन द्वारा जल्द खोला जा सकता है। पढिये, पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 June 2020, 6:18 PM IST
google-preferred

रामनगर: कोरोना संकट के चलते लंबे समय से बंद जिम कॉर्बेट पार्क नेशनल पार्क को पर्यटकों के लिये जल्द खोला जा सकता है। पर्यटन स्थल के रूप में विश्व विख्यात जिम कार्बेट पार्क को खोले जाने को लेकर सहमति बन गई है। जिसके लिये जल्द आदेश जारी किये जा सकते हैं। कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते कॉर्बेट पार्क पिछले 18 मार्च से पर्यटकों के लिए बंद है।

गुरुवार को हल्द्वानी में जिलाधिकारी सविन बंसल ने पार्क अधिकारियों के साथ बैठक कर पार्क को खोलने के संबंध में चर्चा की, जिस पर अधिकारियों के बीच सहमति बनी। डीएम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रामनगर से सीटीआर को उपनिदेशक कल्याणी, एसडीओ आरके तिवारी भी मौजूद रहे। हालांकि अंतिम निर्णय रामनगर में एसडीएम की अध्यक्षता में होने वाली अगली बैठक में लिया जाएगा। 

बैठक में सफारी के लिये जिम कॉर्बेट पार्क खोलने की संभावनाओं पर चर्चा के दौरान यह भी तय किया गया कि सरकार द्वारा कोरोना के लिहाज से जारी किये गये देश के 31 संवेदनशील शहरों के लोगों को फिलहाल पार्क में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इसके अलावा संवेदनशील जगह के अलावा अन्य जगह से आने वाले पर्यटकों को भी होटलों व रिसॉर्ट में सात दिन की बुकिंग करानी होगी। 

गौरतलब है कि सरकार द्वारा हाल ही में पर्यटन स्थल खोले जाने को लेकर सशर्त दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गये है। लेकिन पर्यटन स्थलों को खोलने कि अंतिन जिम्मदारी स्थानीय प्रशासन को दी गयी है। स्थानीय प्रशासन कोरोना के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा के बाद ही उचित निर्णय ले सकता है।

Published :