राम विचार नेताम ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ के रूप में शपथ ली

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक राम विचार नेताम ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी अध्यक्ष) पद की शपथ ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम


रायपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और विधायक राम विचार नेताम ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के ‘प्रोटेम स्पीकर’ (अस्थायी अध्यक्ष) पद की शपथ ली।

नेताम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में शपथ दिलाई।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़: प्रमुख आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने भाजपा छोड़ी, सहयोगियों पर षड्यंत्र रचने का लगाया आरोप

‘प्रोटेम स्पीकर’ विधानसभा का अस्थायी अध्यक्ष होता है जिसे नियमित स्पीकर (विधानसभा अध्यक्ष) की अनुपस्थिति में सदन की कार्यवाही संचालित करने के लिए सीमित समय के लिए नियुक्त किया जाता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नेताम (61) ने हाल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय तिर्की को 29,663 मतों के अंतर से हराकर रामानुजगंज सीट से जीत हासिल की है।

छह बार विधायक रहे नेताम 2016 में राज्यसभा सदस्य भी चुने गए थे। वह पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की सरकार में दो बार मंत्री भी रहे हैं।

यह भी पढ़ें | चुनावी तैयारियों के बीच भाजपा पर ‘सांप्रदायिक और विभाजनकारी’ राजनीति करने का आरोप

छत्तीसगढ़ की छठवीं विधानसभा का पहला सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा।










संबंधित समाचार