Ram Navami 2025: रायबरेली में रामनवमी पर गूंजा जयघोष, भव्य शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब

रायबरेली के लालगंज कस्बे में रामनवमी के पावन अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 April 2025, 8:35 AM IST
google-preferred

रायबरेली: श्रीराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रायबरेली के लालगंज कस्बे में विश्व हिंदू परिषद द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। रामनवमी के शुभ दिन पर निकली इस शोभायात्रा में श्रद्धालु भारी संख्या में शामिल हुए और पूरा नगर रामभक्ति में सराबोर हो गया। यात्रा के दौरान जय श्रीराम और जय सनातन के जयघोष गूंजते रहे, जिससे पूरे कस्बे का माहौल भक्तिमय हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ सांवाददाता के अनुसार, शोभायात्रा की शुरुआत रामलीला मैदान से हुई, जहाँ विशेष पूजा-अर्चना के साथ इसे रवाना किया गया। शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी सुधा द्विवेदी और विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामगोपाल त्रिपाठी ने श्रीराम दरबार की झांकी का विधिवत पूजन कर यात्रा को शुभारंभ किया। यात्रा में राम दरबार, बजरंग बली और अन्य पौराणिक पात्रों की सुंदर झांकियां सजाई गईं थीं, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं।

यह शोभायात्रा रामलीला मैदान से चलकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बेहटा चौराहा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पर संपन्न हुई। यात्रा के दौरान नगरवासियों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और श्रद्धालुओं को मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया गया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी पारंपरिक परिधानों में रामभक्ति में लीन नजर आए।

शोभायात्रा में डीजे, ढोल-नगाड़े और बैंड-बाजों की धुनों पर श्रद्धालु नाचते-गाते चलते रहे। साथ ही धार्मिक गीतों और भजनों से माहौल पूरी तरह राममय बना रहा। यात्रा में शामिल श्रद्धालु भगवा ध्वज और श्रीराम के चित्रों को लेकर चल रहे थे, जिससे पूरा नगर भगवा रंग में रंगा नजर आया।

यात्रा के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए थे। स्थानीय पुलिस और प्रशासन की निगरानी में यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। 

Published :