Rajya Sabha Poll: यूपी की 10 सीटों समेत 15 राज्यों की 56 सीटों पर चुनाव का ऐलान, जानिये कब होगी वोटिंग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महराष्ट्र समेत देश के 15 राज्यों की 56 राज्य सभा सीटों पर चुनाव की घोषणा हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये कब होग वोटिंग

राज्य सभा चुनाव का ऐलान
राज्य सभा चुनाव का ऐलान


नई दिल्ली: भारत के निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड समेत देश के 15 राज्यों की 56 राज्य सभा सीटों पर चुनाव की घोषणा हो गई है। इस चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें उत्तर प्रदेश में है, जहां से 10 राज्यसभा सदस्य चुने जाएंगे।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निर्वाचन आयोग ने 15 राज्यों की 56 राज्य सभा सीटों के लिये 27 फरवरी को वोटिंग कराने की घोषणा की है।  

यह भी पढ़ें: बिहार की 6 राज्य सभा सीटों पर चुनाव का ऐलान, जानिये कब होगी वोटिंग 

निर्वाचन आयोग के मुताबिक 8 फरवरी को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है। नामांकन पत्रों की जांच 16 फरवरी को होगी और 20 फरवरी को नाम वापसी का अंतिम दिन होगा।

यह भी पढ़ें: भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज बिहार में एंट्री, करीब दो साल बाद आएंगे राहुल

राज्य सभा चुनाव के लिये 27 फरवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। उसी दिन शाम को 5:00 बजे से वोटों की गिनती का काम होगा, जिसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जायेगी। 

राज्य और राज्य सभा सीटों की संख्या
आंध्र प्रदेश: 3, बिहार: 6, छत्तीसगढ़: 1, गुजरात: 4, हरियाणा: 1, हिमाचल प्रदेश: 1, कर्नाटक: 4, मध्य प्रदेश: 5, महराराष्ट्र: 6, तेलंगाना: 3, उत्तर प्रदेश: 10, उत्तराखंड: 1, पश्चिम बंगाल: 5, ओडिशा: 3, राजस्थान: 3 सीटें।

ओडिशा और राजस्थान की राज्य सभा सीटें 3 अप्रैल को खाली हो रही है जबकि बाकी सभी राज्यों की सीटें 2 अप्रैल को खाली होंगी।










संबंधित समाचार