Uttar Pradesh: अमर सिंह के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर 11 सितंबर को होगा उपचुनाव

निर्वाचन आयोग ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के निधन से खाली हुई सीट पर उपचुनाव के लिये अधिसूचना जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

Updated : 21 August 2020, 5:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह के निधन से उत्तर प्रदेश में खाली हुई राज्य सभा सीट पर उपचुनाव के लिये अधिसूचना जारी कर दी है। इस सीट पर उपचुनाव के लिये 25 अगस्त को अधिसूचना जारी की जायेगी जबकि 11 सितंबर मतदान किया जायेगा।

यह भी पढ़ें..राज्यसभा सांसद अमर सिंह का हुआ निधन, शोक की लहर

निर्वाचन आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की इस सीट पर 11 सितंबर को आवश्यकता पड़ने पर ही मतदान होगा। मतदान के संपन्न होने के बाद उसी दिन शाम को मतगणना की जाएगी और नतीजे जारी कर दिए जाएंगे।

राज्यसभा में अमर सिहं का कार्यकाल अभी काफी महीनों के लिए बचा हुआ था। उनका कार्यकाल 22 जुलाई 2022 को खत्म होने वाला था। गौरतलब है कि 1 अगस्त को अमर सिंह का सिंगापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया था। वे लंबे दिनों से बीमार चल रहे थे।