Raju Srivastava Health Update: दिल्ली एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव की तबीयत को लेकर जानिये ये अपडेट, पढ़िये क्या बोले डॉक्टर

राजू श्रीवास्तव की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक राजू श्रीवास्तव का ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है और ये खबर राजू श्रीवास्तव के फैन्स के लिए बुरी साबित हो सकती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 August 2022, 1:32 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव की हालत लगातार नाजुक बनी हुई हैं। डॉक्टरों से मिली जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव का ब्रेन सही तरह से रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है, जिसकी वजह से उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा है।

दिल्ली के एम्स में भर्ती राजू श्रीवास्तव का इलाज कर रहे कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संदीप ने बताया कि उनकी बॉडी रिस्पॉन्स कर रही है, लेकिन अभी तक उनका ब्रेन कोई रिस्पॉन्स नहीं दे रहा है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर, जानिये हेल्थ अपडेट

बॉडी कर रही रिस्पॉन्स

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक डॉक्टरों की टीम ने बताया कि राजू श्रीवास्तव ने गुरुवार रात को अपना पैर खुद मोड़ा था। साथ ही उन्होंने कहा कि राजू श्रीवास्तव की हालत कोई खास सुधार नहीं हुआ है और अभी भी खतरा बरकरार है।

आया था दिल का दौरा

बता दें कि 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्क आउट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से वह एम्स में भर्ती हैं।

Published : 
  • 12 August 2022, 1:32 PM IST