Rajasthan: कार और ट्रक की भिड़ंत में तीन साल की बच्ची सहित तीन लोगों की मौत, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में जयपुर जिले के रायपुर के समीप ट्रक और कार की टक्कर से पांच वर्षीय बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कार और ट्रक की भिड़ंत
कार और ट्रक की भिड़ंत


जयपुर: राजस्थान में जयपुर जिले के रायपुर के समीप ट्रक और कार की टक्कर से पांच वर्षीय बालिका सहित तीन लोगों की मौत हो गई तथा एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार हाथरस निवासी कुछ लोग खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे । इसी दौरान कल देर रात मनोहरपुर- दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना में दो कार सवार दो व्यक्तियों एवं पांच साल की बालिका की मौके पर पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

बताया जाता है कि मृतकों में जीजा और साला है। यह सभी हाथरस के रहने वाले हैं जो खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे थे कि रात 12.30 यह हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक नील कमल मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
 










संबंधित समाचार