Rajasthan Road Accident: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार देर रात सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें एक दंपति व उसकी नाबालिग बेटी भी शामिल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 August 2024, 5:43 PM IST
google-preferred

जयपुर: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में मंगलवार देर रात को भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक दंपति और उसकी नाबालिग बेटी भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा राजमार्ग पर हुए हादसे में एक साल की बच्ची घायल हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निम्बाहेड़ा सदर थाना क्षेत्र में यह हादसा उस समय चित्तौड़गढ़-निम्बाहेड़ा राजमार्ग पर हुआ जब एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। बाइक पर छह लोग सवार थे। मृतकों में से दो एक कारखाने में मजदूर के रूप में काम करते थे और हादसे के समय काम से लौट रहे थे।

थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि भावलिया गांव के पास एक भारी वाहन ने बीती रात बाइक को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में एक महिला और आठ साल की बच्ची समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक साल की बच्ची घायल हो गई।

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान 32 साल के रोशन, उसकी पत्नी रामकन्या (30) और उनकी बेटी तारा (11) के तौर पर हुई है। इनके अलावा दो अन्य मृतकों में दंपति का रिश्तेदार नारू (32) और दोस्त जीवन (38) शामिल है। उन्होंने बताया कि रोशन की एक वर्षीय बेटी महिमा दुर्घटना में बच गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

थानाधिकारी ने बताया कि सभी पास के कारखानों में मजदूर के रूप में काम करते थे और मध्य प्रदेश के नीमच में एक रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे।